मधुमेह का करें जड़ से खात्मा इन 12 योगासनों से - साधक अंशित
यदि आप मधुमेह (Diabetes) की बीमारी से ग्रस्त है तो उसके अनेक कारण हो सकते हैं जैसे कि सही समय पर व्यायाम न करना, गलत भोजन करना और आजकल की तनावग्रस्त आधुनिक जीवनशैली इस समस्या को और अधिक जटिल कर देती है। इस समस्या का निवारण करने हेतु आपको आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाना भी अति आव्यशक है। इस आधुनिक समाज में जहाँ जीवन निरंतर चलायमान है, अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
भारत में आज लगभग हर घर में आपको कोई न कोई मधुमेह का रोगी मिल ही जाएगा। वैसे तो आमतौर पर लोग इस बीमारी को कोई खास तवज्जो नहीं देते लेकिन एक बार इस बीमारी की जद में आ जाने के बाद इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। साथ ही यह एक ऐसी बीमारी है कि जिसके बाद मनुष्य को बहुत सी चीजों से किनारा करना पड़ता है। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले तक जहां यह एक उम्र के बाद ही लोगों को अपनी चपेट में लेता था, वहीं गलत खान−पान व जीवनशैली के कारण वर्तमान में कम उम्र के लोग भी इससे पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि कुछ ऐसे उपाय किए जाएं, जिससे आपका शुगर कंट्रोल में रहे।
मधुमेह की समस्या को पूर्णतः ठीक करने के लिए अपनी जीवन शैली में योगासन, प्राणायाम व ध्यान को जोड़ना एक सही कदम है। निम्नलिखित योग क्रियाओं को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएँ और मधुमेह का सामना करे।
अच्छे परिणाम प्राप्त करने हेतु आपको योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा। इसके लिए आपको निरंतर अनुशासन में रहना होगा। आप यह योगासन सुबह अथवा शाम, जो भी समय आपको ठीक लगता है, उस समय कर सकते हैं। जो भी समय आपने अपने योगासन करने के लिए निर्धारित किया हैं, उसके प्रति अनुशासित रहे। आप कुछ ही समय में बहुत अच्छे परिणाम देखेंगे।
मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित 12 योगासन करें
1. सूर्यनमस्कार
2. पवनमुक्तासन
3. नौकासन
4. सर्वांगासन
5. हलासन
6. सेतुबंध सर्वांगासन या सेतुबंधासन
7. पादांगुष्ठनासास्पर्शासन
8. पश्चिमोत्तानासन
9. अर्ध मत्स्येन्द्रासन
10. मंडूकआसन
11. धनुरासन
12. चक्रासन
मधुमेह को नियंत्रित रखने में योग आपके काफी काम आ सकता है। तो आईए जानते हैं मधुमेह को कंट्रोल करने वाले कुछ योगासनों के बारे में बारे में इस वीडियो के माध्यम से
Tags:
मधुमेह का करें जड़ से खात्मा इन 12 योगासनों से मधुमेह का अचूक इलाज मधुमेह का रामबाण इलाज how to cure Diabetes Yoga For Weight Loss in Kanpur Yoga Classes in Kanpur Best Yoga Instructor in Kanpur Best Yoga Institute in Kanpur Good Yoga Teachers in Kanpur Best Yoga Teacher Courses in Kanpur Best Yoga Classes in Kanpur Top Yoga Classes in Kanpur Best Yoga Center in Kanpur Top Yoga Center in Kanpur Best Yoga Courses in Kanpur Yoga Teacher Courses in Kanpur Sadhak Anshit Yoga Classes By Sadhak Anshit Sadhak Anshit Yoga Foundation- ← बैठ कर किये जाने वाले 60 आसन - Sadhak Anshit
- वजन घटाएं मात्र 15 दिनों में इन 15 योगासनों से - Sadhak Anshit →
Leave a Message