बालों और त्वचा की खूबसूरती के लिए करें सर्वांगासन
सर्वांगासन योग के लाभ एवं विधि
सर्वांगासन क्या है ?
सर्वांगासन योग पूरे शरीर यानि पैर की उंगलियों से लेकर मस्तिष्क तक फायदा पहुंचता है। साथ ही साथ यह कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है। सर्वांगासन को योग की दुनिया में आसनों के माँ के नाम से पुकारा जाता है क्योंकि यह आसन शरीर के हर अंग को किसी न किसी तरह से स्वास्थ लाभ पहुंचाता है। माँ को देख कर मुस्कान छिपाए नहीं छुपती उसी तरह सर्वांगासन का प्रतिदिन अभ्यास करने से पूरा शरीर हर्ष व् उल्लास से भरा रहता है और साधक विभिन्न प्रकार की विकारों से भी बचता है।
सर्वांगासन की विधि
अब बात आती है कि सर्वांगासन को कैसे किया जाए जिससे इसका ज़्यादा से ज़्यादा फायदा मिल सके।
•सबसे पहले अपनी पीठ के बल सीधे लेट जाएं।
धीरे – धीरे अपने पैरों को 90 डिग्री पर ऊपर उठाएं।
•धीरे से सिर को अपने पैरों की तरफ लाने का प्रयास करें।
•आपकी ठोड़ी सीने से सटा कर रखें।
•30 सेकंड या उससे अधिक के लिए मुद्रा को बनाए रखने के लिए प्रयास करें, और फिर धीरे-धीरे पुरानी स्थिति में वापस आ जाएँ, यह एक चक्र हुआ।
•इस तरह से आप 5 चक्र करें।
सर्वांगासन के 10 आश्चर्यचकित लाभ
बालों को गिरने से रोकता है सर्वांगासन : यह आसन बालों के लिए बहुत लाभदायक है। इसके नियमित अभ्यास से मस्तिस्क क्षेत्र में रक्त की सही आपूर्ति होती है जो पोषक तत्वों के आवागमन के लिए जरूरी है।
त्वचा की देखभाल करें सर्वांगासन से : त्वचा की खूबसूरती सम्बंधित समस्याओं से अगर आप परेशान है तो आप को नियमित रूप से सर्वांगासन का अभ्यास करनी चाहिए। यह त्वचा की खूबसूरती को ही नहीं बढ़ाता बल्कि झुर्रियों, पिम्पल्स और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकता है।
वजन को नियंत्रित करता है सर्वांगासन : यह शरीर में मेटाबोलिज्म क्रिया को कण्ट्रोल करने में मदद करता और वजन के नियंत्रित में सहायक है।
यौन समस्याओं के लिए सर्वांगासन : यौन समस्याओं और विकारों में इस आसन का बहुत लाभ पहुँचता है।
सर्वांगासन थायराइड के लिए: इस आसन के अभ्यास से थायराइड और पैराथाइरॉइड जैसी ग्रंथियों को उचित रूप में पोषक तत्व एवं रक्त मिल पाता है जो थायराइड समस्याओं को हल करने के लिए मददगार है।
सर्वांगासन वैरिकाज़ शिरा के उपचार में : यह पैरों की रक्त वाहिकाओं में रक्त के दबाव कम कर देता है इस प्रकार जो लोग वैरिकाज़ नस से पीड़ित है उनके लिए यह आसन वरदान साबित हो सकता है।
सर्वांगासन से नेत्र रोग उपचार: अगर आप इस आसन को किसी विशेषज्ञ के निगरानी में करते है तो आपकी नेत्र दृष्टि को ही नहीं बढ़ाता बल्कि नेत्र सम्बंधित परेशानियों से भी बचा जा सकता है।
सर्वांगासन से पेट में अल्सर रोकें : यह पेट से सम्बंधित अंगों को सक्रिय करता और उचित एंजाइम के स्राव में मदद करता है जिसके कारण कोलाइटिस, अल्सर, आदि से लोगों को छुटकारा मिल सके।
उच्च रक्तचाप के लिए: सर्वांगासन से उच्च रक्तचाप कम किया जा सकता है।
सर्वांगासन कब्ज से छुटकारा दिलाता है : आसन आंत्र की मुक्त आवाजाही को नियंत्रित करता है और पूरी तरह से कब्ज ख़त्म कर देता है ।
Tags:
Yoga Best Yoga Courses in Uttar Pradesh Best Yoga Classes in Kanpur Top Yoga Classes in Kanpur Best Yoga Center in Kanpur Top Yoga Center in Kanpur Best Yoga Courses in Kanpur Yoga Teacher Courses in Kanpur Sadhak Anshit Yoga Classes By Sadhak Anshit Sadhak Anshit Yoga Classes- ← What Does Salamba Sirsasana Mean And its Benifits
- 6 Simple Ways to Clear Negative Energy - Sadhak Anshit →
Leave a Message