पेट की मांसपेशियों को मजबूत करता है भुजपीड़ासन योग, जानें करने का आसान तरीका


डॉक्टर्स मानते हैं कि शरीर के ज्यादातर रोगों का कारण हमारे पेट की गड़बड़ी होती है। पेट की मांसपेशियों की मजबूती के लिए भुजपीड़ासन बहुत फायदेमंद आसन है। इस आसन के नियमित अभ्यास से शरीर में लचीलापन आता है और अंगों में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है। इसके अलावा इस आसन की खास बात ये है कि इसके नियमित अभ्यास से आप पेट की सभी बीमारियों जैसे- कब्ज, बदहजमी, गैस और पेट पर जमा चर्बी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे कर सकते हैं ये आसन और क्या हैं इसके अन्य स्वास्थ्य लाभ।

ऐसे करें भुजपीड़ासन

  • सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं और आगे की तरफ झुकते हुए अपनी हथेलियों को आगे की तरफ कर लें। आपके आपके पैरों से थोड़ी दूरी पर होने चाहिए।
  • अब अपने कूल्हों को ऊपर की तरफ उठाएं।
  • घुटनों को थोड़ा मोड़ें और अपने पैरों को (जो अब तक पीछे हैं) अपने हाथों के पास लाएं (अब आपकी हथेलियां और तलवे एक सीध में जमीन पर हों)
  • अब अपने दाएं हाथ को उठाकर अपनी दाईं एड़ी के ऊपर (जहां से पैर की मोटाई शुरू होती है) का हिस्सा पकड़ें।
  • इसी तरह बाएं हाथ को भी उठाकर अपनी बाईं एड़ी (जहां से पैर की मोटाई शुरू होती है) के ऊपर का हिस्सा पकड़ें।
  • शरीर का पूरा भार अपने दोनों तलवों पर दें ताकि आपका बैलेंस न बिगड़े।

  • अब धीरे-धीरे एक तलवे को इस तरह ऊपर उठाएं कि आपका अंगूठा जमीन को न छोड़े।
  • 5-7 सेकंड इसी पोजीशन में रहें और फिर तलवों को जमीन पर पूरा रख दें।
  • इसके बाद दूसरे पैर को भी इसी तरह उठाएं कि आपका अंगूठा जमीन न छोड़ें।
  • इस पैर से भी 5-7 सेकंड इसी पोजीशन में रहें और फिर तलवों को जमीन पर पूरा रख दें।
  • अपनी हथेलियों को पैरों से थोड़ा पीछे करते हुए जमीन पर रख दें।
  • अब धीरे-धीरे हथेलियों पर सारे शरीर का भार डाल दें और शरीर को हवा में लटकता हुआ छोड़ दें।

क्या हैं इस आसन के लाभ

  • पेट की सभी समस्याओं में फायदेमंद है भुजपीड़ासन।
  • इस आसन से आपके एब्डोमेन में खिंचाव आता है जिससे आपका पाचन बेहतर होता है।
  • ये आसन आपकी एकाग्रता और स्मरण शक्ति भी बढ़ाता है।
  • इसका अभ्यास करने से आपकी कलाई, हाथ और आपके अपर बॉडी में मजबूती आती है।
  • यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है।
  • भुजपीड़ासन का अभ्यास करने से आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
  • इसका अभ्यास आपके सिरदर्द को ठीक करने में भी मदद करता है।

आसन में बरतें ये सावधानी

  • अगर आपको कलाई, कोहनी, लोअर बैक और कंधे पर किसी प्रकार की चोट लगी है तो इस आसन को नहीं करें।
  • अगर आपको सर्वाइकल स्पॉडिलाइटिस और ब्लड प्रेशर की भी समस्या है तो भी इस आसन को मत करें।
  • इस आसन को करने के लिए किसी योगा इन्सट्रक्टर की मदद जरूर लें।

Tags:

Best Yoga Classes in India Ashtanga Vinyasa Yoga Classes in India Top Yoga Teacher in India Sadhak Anshit Yoga Classes Best Corporate Yoga Workshop in India Top Yoga Classes in Kanpur Best Yoga Classes in Kanpur Free Yoga Classes in Kanpur Best Yoga Teacher in Kanpur Yoga For Weight loss in Kanpur Power Yoga in Kanpur Yoga Classes By Sadhak Anshit Yoga in Kanpur Spondylitis yoga in Kanpur Best Home Yoga Trainer in Kanpur Group Yoga Classes in Kanpur Yoga for Diabetes in Kanpur Best yoga Products in Kanpur Best Yoga News in Kanpur Kanpur yoga Classes Yoga Classes in Kanpur Yoga Classes in Uttar Pradesh Best Yoga Instructor in Kanpur Best Yoga Institute in Uttar Pradesh Good Yoga Teachers in Kanpur Best Yoga Courses in Uttar Pradesh Best Yoga University in UP Yoga College in Kanpur Kanpur Yoga Colleges Yoga Institute in Uttar Pradesh Best Yoga Center in India Best Yoga Institute in India Best Yoga Teacher in India Eminent Personality in Yoga Best Yoga Teachers in World Best Yoga Teacher in Asia Best Yoga Training Institute in India Yoga Tools in Kanpur Yoga Mats in Kanpur Yoga Equipments in Kanpur Yoga Teachers Training Program in Kanpur Yoga International Training Program in Kanpur Best Yogic Dietitian Center in Kanpur Best Dietitian in Kanpur Best Yoga Diet Charts in Kanpur Best Yoga Nutrition Specialist in Kanpur Best Meditation Classes in Kanpur Top Meditation Classes in Kanpur Meditation Sessions in Kanpur Meditation Teacher Training Courses in Kanpur Osho Meditation Courses in Kanpur Meditation Classes in UP Best Meditation Center in India Meditation in India Meditation Masters in India Yoga Mystic in India Indian Yoga Teachers Classes Of Yoga in Kanpur Indian Yoga in Kanpur Chakra Meditation in Kanpur Kundalini Jagran in Kanpur Best yoga Classes in India Astrology Teachers in India Sadhak Anshit Vipassana Meditation Center in Kanpur Best Back Pain Therapy in Kanpur Prenatal Yoga in Kanpur Best Yoga Teacher Training Courses in Kanpur Best Yoga Teacher Courses in Kanpur Best Yoga Courses in Kanpur Shiva Yoga Institute Shiva Yoga Kanpur

Leave a Message

×
×
WhatsApp Google Map

Safety and Abuse Reporting

Thanks for being awesome!

We appreciate you contacting us. Our support will get back in touch with you soon!

Have a great day!

Are you sure you want to report abuse against this website?

Please note that your query will be processed only if we find it relevant. Rest all requests will be ignored. If you need help with the website, please login to your dashboard and connect to support

;